शनिवार 14.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 13
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
ताकत,
क्षमता,
आत्म विश्वास,
सहयोग,
भरोसा आदि
जो कि हमारे अंदर सुप्त अवस्था में मौजूद हैं,
अचानक हमारे अंदर जीवित हो उठते हैं
जब
हम निश्चय करते हैं कि
"हाँ, मुझे यह कार्य करना है और मैं इसे कर सकता हूँ."
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1891 : भारतीय संविधान के निर्मात्री समिति के प्रमुख सदस्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।