रविवार 15.04.2018
वैशाख कृष्ण पक्ष 14
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज - हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस, रेल सप्ताह और फ़ायर सर्विस सप्ताह है*
*सुविचार*
समुद्र का समस्त पानी एक जहाज को नहीं डूबा सकता है जब तक कि पानी जहाज के अन्दर न आ जाए. जिन्दगी के सभी दवाब आपको कष्ट नहीं दे सकते अगर आप उन्हें अपने अन्दर प्रवेश न करने दें।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1923 – डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए इन्सुलिन बाजार में उपलब्ध हुआ।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।