भाई इन्हे कोई समझाओ की नियम कायदे आमजन के लियेही नही इन के लिये भी हे , स्वक्ष भारत अभीयान मे इन्दौर न. १ पर हे तमाम देश विदेश के लोगो ने इन्दौर की दिलखोल कर तारिफै की आपजेसे सुसभ्य व्यक्ति से एसी उमिद कदापी नही थी जिसे देख स्वयम को भी शर्म आय , लोगो से वसुली हफ्ता लेकर महरबानी करने से कोई लाभनही नगर निगम ने बहुत बदनामी व तकलिफ झेली तब कही जाकर इन्दौर मे रहने पर अब गर्व मेहसुस होता हे (एक मधली भी पुरे तालाब को गंदा करसक्ति हे )शहर व शहर वासीयो को शर्मिन्दा ना होनेदे यह जवाबदारी शीर्फ और शीर्फ आमजन कामनमेन की ही नही इनहै भी बदलना होगा अपनी मान्सिकता , सचेत होना पडेगा उच्चवर्ग अधीकारी गंडो को तभी यह शहर स्वक्ष दिखेखा वरना गंदगी पनपने मे जादा वक्तनही लगेगा ।
आप भी शहर को साफ स्वक्ष व सुन्दर बनाये रखना चाहते हे और अगर आप मेरीबात से सहमत हे तो इस इतना लाईक करो और फेलाओ की उनतक पहोचे उन्हे भी शर्म महसुस हो वो स्वयम भी आगेसे एसा ना करे ओर ना ही किसी को करने दे ।
आप सभी से अनुरोध की जादा से जादा लाईकस व कमेन्टस के जरीये अपना शहर वासी होने का परिचय दे ।
धन्यवाद
मेरा शहर मेरी आन बान ओर शान हे
स्वक्ष झ्न्दौर मेरी पहचान हे