बुधवार 18.04.2018
वैशाख शुक्ल पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व विरासत दिवस है*
*सुविचार*
व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौन रहना यह वाणी की प्रथम विशेषता है,
सत्य बोलना यह वाणी की दूसरी विशेषता है,
प्रिय बोलना यह वाणी की तीसरी विशेषता है और
धर्मगत बोलना यह वाणी की चौथी विशेषता है।
यह चारों ही क्रमशः एक दूसरे से श्रेष्ठ हैं ।।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1951 – विनोबा भावे ने आंध्र प्रदेश के गांव से भूदान आंदोलन की शुरुआत की।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।