बुधवार 25.04.2018
वैशाख शुक्ल पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व मलेरिया दिवस है*
*सुविचार*
विश्वास की एक डोर होती है दोस्ती,
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती,
कभी थैंक्स तो कभी सॉरी है दोस्ती,
ना मानो तो कुछ नहीं और
मानो तो भगवान की भी कमजोरी है दोस्ती.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1982 – दिल्ली में टेलीविजन पर पहली बार रंगीन प्रसारण की शुरुआत हुई।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।
चित्र जैन मंदिरजी खांदू कॉलोनी बांसवाड़ा राज. का है।