शनिवार 28.04.2018
वैशाख शुक्ल पक्ष 14
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
हे ईश्वर ऐसा भूकंप लाइये....
जिसमें अहम टूट जाए,
जिसमें मतभेद के किले ढह जाएं,
जिसमें घमंड चूर चूर हो जाए,
जिसमें गुस्से के पहाड़ पिघल जाए,
जिसमें प्यार और एकता की नई गंगा बहने लगे......
ऐसा भूकंप आये...., तो स्वागत है !
अज्ञात
*इतिहास में आज*
2008 : भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन ने पीएसएलवी-सी9 के साथ छोड़कर एक नया इतिहास रचा।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।