भगवान् श्रीकृष्ण"
एक अँधा भिखारी ट्रेन में भीख मांग कर अपना निर्वाह किया करता !
भीख मांगते समय वह भजन इत्यादि भी गुनगुनाया करता !
जो कोई भी यात्री उसके कटोरे में सिक्के इत्यादि डालता है तो सिक्को की खनक सुनते ही आशीर्वाद भी दिया करता है-
भगवान तुम्हारा भला करे ;इत्यादि-२ !
आज एक बोगी में चार व्यक्ति नीचे की सीट पर बैठ कर ताश खेलने में व्यस्त है !
इतने में ही वह अँधा भिखारी भजन गुनगुनाता हुआ वहा आता है !
उसकी मार्मिक पुकार सुनकर उन चारो का एक मित्र जो कि ऊपर की सीट पर लेटा हुआ है ;
नीचे बैठे अपने मित्रो में से एक को एक सिक्का निकाल कर के देता है कि भाई जैसे ही वह अँधा भिखारी यहाँ आता है उसे दे देना !
वह व्यक्ति भी ऐसा ही करता है ;
ज्यो अँधा भिखारी नजदीक आता है वह उसके कटोरे में वह सिक्का डाल देता है !
सिक्के की खनक सुनते ही वह अँधा भिखारी आशीर्वाद- पूर्वक कहता है-बेटा भगवान तुम्हारा भला करे !
यह सुनते ही वह व्यक्ति हँसते हुए कहता है-बाबा यह सिक्का मेरा नहीं ; ऊपर लेटे हुए मेरे मित्र ने दिया है !
यह सुन अँधा भिखारी बड़ा ही सुंदर उत्तर देते हुए कहता है-बेटा मैं अँधा हूँ मेरा आशीर्वाद अँधा नहीं है !
सार...
जीवन में जो कुछ भी शुभाशुभ हमारे द्वारा किया जाता है वह अपना प्रभाव अवश्य दिखाया करता है ,इस में कोई भी संदेह नहीं !
अतः एक श्वास भी व्यर्थ मत गवाइयेगा! जुट जाईयेगा शुभ कर्मो में और राम नाम के आराधन में !