बुधवार 02.05.2018
प्रथम ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
कोल्हू का बैल दिन भर चलने के बाद भी कहीं नहीं पहुँचता है। हमारी हालत भी कोल्हू के बैल जैसी तो नहीं?
जो यह दावा करता है कि वह ऐसा नहीं है, आदरणीय है, वंदनीय है और नमन करने योग्य है।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1952 : दुनिया के पहला जेट विमान डी हैविलैंड धूमकेतु 1 ने लंदन से जोहांसबर्ग तक अपनी पहली उड़ान की।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।