शनिवार 05.05.2018
प्रथम ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष 5
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
कभी चिंता न करें. चिंता मानव की विचारों और कार्यों का सबसे अनुत्पादक परिणाम है. समस्याओं को एक एक करके हल करें. इनसे निपटने का यही एक मात्र तरीका है. अपनी जिन्दगी में प्राप्त खुशियों की गणना करें. एक बड़ी खुशी की चाह में छोटी छोटी खुशियों के आनंद से वंचित न हो जाएँ.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1951 : ब्रिटेन में वह पहला कम्प्यूटर प्रदर्शित किया गया था, जो गेम खेलने के लिए बनाया गया था.
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।