रविवार 06.05.2018
प्रथम ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष 6
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व हास्य दिवस है*
*सुविचार*
सभी उंगलियां समान लंबाई की नहीं होती हैं पर जब वे मुड़ जाती है तो बराबर दिखती हैं. जिन्दगी बहुत ही आसान हो जाती है जब हम कुछ परिस्थितियों में अपने आप को परिस्थितियों के अनुसार झुक कर या समन्वय कर समझौता कर लेते हैं.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1889 : फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित विश्वप्रसिद्ध एफिल टावर आधिकारिक रूप से जनता के लिए खोला गया.
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।