गर्मी की छुट्टी से मायके का ख्याल मन में आया है
अपने 'जज्बातों की माला' को 'शब्दों से पिरोया' है
क्योंकि मायके का सुख सबको नसीब नहीं होता है
सच में हर एक बंदा इतना खुशनसीब नहीं होता है
कहावत है कि -"माँ" से होता है बेटी का मायका
माँ के आगोश में ही मिलता "मायके का ज़ायका"
जब माँ के जैसे फ़र्ज़ भाभियाँ दिल से निभाती हैं
मायके की खूबसूरती तो "चार-गुनी" बढ़ जाती है
पर चंद लोगों को भाभी का लाड़ नसीब नहीं होता
मायके का सुख........
"नानी घर" जाने की बेताबी हमेशा बच्चों को होती
क्योंकि बेलगाम दिनचर्या , खूब धमा-चौकड़ी होती
न ही जल्दी उठने की परवाह न ही कोई जिम्मेदारी
हाथ में मिलता चाय नाश्ता खाना ऐश ही ऐश होती
पर चंद लोगों को मस्ती का आलम नसीब नहीं होता
मायके का सुख........
भले साल में एक बार मायके का चक्कर लग पाता है
दिल की बातें कह-सुनकर मन प्रफुल्लित हो जाता है
स्वागत-सत्कार करते थकते नहीं भैय्या और भाभियाँ
इनके हाँथ में ही तो होती मायके के सुख की चाबियाँ
पर चंद लोगों को यह अनमोल सुख नसीब नहीं होता
मायके का सुख ............
ससुराल हो संपन्न फिर भी मायके का दुलार जरूरी है
'एकरसता' से जब होते खिन्न थोड़ा बदलाव जरूरी है
मायके की भीनी खुशबू ताज़गी से सराबोर कर देती है
बचपन की खट्टी- मीठी यादें हमें भाव-विभोर कर दी है
पर चंद लोगों को यह बदलाव भी नसीब ही नहीं होता
मायके का सुख...............
मायके में 'सुकूनदायक क्षणों में तृप्ति' महसूस करें
आवभगत की सराहना कर तनिक सहयोग भी करें
शिकवे -शिकायत से रहें दूर न कभी करे नुक्ताचीनी
क्योंकि सभी का अलग है अंदाज अलग ही है शैली
मीनमेख निकालने वाले को सुकून नसीब नहीं होता
मायके का सुख...........
कुछ मनमुटाव हो भी व्यर्थ में वाद-विवाद ना बढ़ाएँ
भले एक कदम पीछे हटालें तिल का ताड़ ना बनाएँ
सभी से हंसी-खुशी मिलने में आखिर ! क्या है बुराई
यदि किसी बंदे में कुछ कमी है तो काफी हैं अच्छाई
'तोहमत के तीर' चला कोई दिल के करीब नहीं होता
मायके का सुख...........
माता-पिता की 'शीतल छत्रछाया' सदैव ही बनी रहे
भाई-भाभियों का स्नेह भी हरदम यूँ ही..बरसता रहे
ससुराल जैसा मायके में भी अपनापन रहे बरकरार
मायके के असीम सुख से कभी कोई भी वंचित न रहे .