गुरुवार 24.05.2018
प्रथम ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज राष्ट्रमंडल दिवस और विश्व तपेदिक दिवस है*
*सुविचार*
*पापी और संत*
पापी को जागने मत देना. उसका सोये रहना ही अच्छा है. क्योंकि जब तक वह सोता रहेगा, कम से कम उतनी देर तो लोग उसके अत्याचार से बचेंगे. संत को सोने मत देना. क्योंकि यदि संत सो गया तो दुनिया का कल्याण रुक जावेगा. हमारी कोशिश हो की संत जागता रहे और पापी सोता रहे.
मुनि श्री १०८ तरुण सागर जी महाराज
*इतिहास में आज*
1875 – सैय्यद अहमद खान ने अलीगढ़ में मुहम्मदीन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की जो वर्तमान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।