पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 33,229 of 35,029 in Wall Photos

#सांबर #वड़ा #रेसिपी


3-4 सदस्यों के लिए
20 मिनट

आज हम बनायेगे साउथ इंडिया में खाए जाने वाली रेसिपी, हम लोग इसे सांबर वड़ा कहते है साउथ इंडिया में इसे मेदू वड़ा कहा जाता है. आज हम बनायेगे वड़ा जिसे सांबर और नारियल की चटनी के साथ खाया जाता है. ये खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है, हम इसे नाश्ते में बना सकते है.

#आवश्यक #सामग्री

उरद की दाल – १ कटोरी (रात भर पानी में भिगोई हुई )
कड़ी पत्ते – 3-4
अदरक- 1 छोटा स्पून बारीक कटी हुई
हरी मिर्च- 2-3 बारीक कटी हुई
काली मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा
नमक – स्वाद के अनुसार
तेल – वड़ा तलने के लिए

#कैसे #बनाये #सांबर #बड़ा


बड़ा बनाने के लिए उरद दाल को अच्छे से धोकर रात भर के लिए भिगो दे. सुबह होने पर पानी को निकाल दे.


अब दाल को मिक्सी में दरदरा पीस ले. दाल पीसते वक्त कम से कम पानी का इस्तेमाल करे. हाथ से दाल को अच्छे से फेट ले.(दाल को खूब अच्छे से फेटे. जब दाल का रंग हलके पीले से सफ़ेद हो जाए तो समझ जाइये की दाल फिट गयी है) ध्यान रहे दाल को खूब अच्छे से फेटे तभी आपके बड़े मुलायम बनेगे. अब पीसी हुई दाल में कड़ी पत्ता, अदरक. हरी मिर्च और नमक मिला दे.


अब सब कुछ मिला कर फिरसे अच्छे से फेट ले. फेटने के बाद पानी में डालकर देखे, अगर दाल ऊपर आ जाए तो समझ लीजिये की आपकी दाल अच्छे से फिट गयी है.


अब एक कटोरी में पानी अलग रख ले और कड़ाई या पैन में तेल गरम होने रख दे.



हम बड़े कई तरह से बना सकते है, जैसे की कई लोग हाथ से ही बड़े बना लेते है और कुछ लोग कटोरी पर कपडा या पोलीथीन लगाकर बड़े बनाते है. आप जैसे चाहे वैसे बड़े बना सकते है.अब एक पैन में तेल गरम कर ले. आइये अब हम बड़े बनाते है,अगर आप हाथ से बनाना चाहते है तो उगलियो पर थोड़ी सी दाल ले, अब अगूठे से उसके बीच में छेद कर ले और धीरे से गरम तेल में डाल दे.


अगर आपसे हाथ से नहीं बनता है तो आप कटोरी के उपर कोई साफ़ कपडा या पोलिथिन लगाकर भी बना सकते है. कपडा या पोलिथिन ऊपर से लगाकर पीछे से उलटे हाथ से पकड़ ले ताकी वो कटोरी के ऊपर अच्छे से कस जाए. अब उस पर हल्का सा पानी लगाए, और उगलियो से थोड़ी सी दाल उसके ऊपर रखे, हाथ से दाल फैलाए और उगली से बीच में छेद कर दे, अब धीरे से उठा कर तेल में डाल दे.

आपको जैसे बनाने में आसान लगे वैसे बनाले, बनाने के बाद धीरे से उठा कर गरम तेल में डाल दे. (तेल बहुत ज्यादा गरम नहीं होना चाहिए, गैस को मीडियम रखे).


अब पैन में गोल्डन होने तक दोनों तरफ से तल ले. जब बड़े अच्छे से हो जाए तो उन्हें निकाल ले.