BJP candidate list 2019 जारी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने होली के मौके पर शाम लगभग ७.१५ पर १८४ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें पुरे देश के कई राज्यों की सीटें शामिल हैं. लोगों BJP candidate list 2019 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार था. उम्मीद था कि इसमें कई सारे टिकिट काटे जायेंगी, लेकिन ज्यादा बदलाव ना करते हुए भाजपा ने लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव और केन्द्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूंची जारी की. सूंची जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार की १७ लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवार सेन्ट्रल कमिटी की तरफ से फाइनल कर दिए गए हैं और इसे बिहार बीजेपी के पास भेज दियया गया है , जिसे एनडीए उम्मीदवारों के नाम के साथ एलान किया जाएगा.
पूरी लिस्ट चेक करने के लिए इमेज को ज़ूम करें.https://www.hindibeststory.com/bjp-candidate-list-2019/