jareen jj's Album: Wall Photos

Photo 827 of 3,971 in Wall Photos

हृदय विदारक घटना

इन्दौर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी एस के ज्वेलर्स वाले दोनो सगे भाईयों श्री महेश जी तिवाड़ी 62 एवं श्री घनश्याम जी तिवाड़ी 54 की जीवन लीला का आज कोरोना की चपेट में आकर दुःखद अन्त हो गया। परिवार में 16 सदस्य थे, अब चौदह रह गये, जिनमें उनकी 83 वर्षीय माताजी सहित सभी सदस्यों को क्वारंन्टाइन किया हुआ है। इससे ज्यादा दुःखद स्थिति क्या हो सकती है। पता नहीं सब्जी खरीदने के दौरान या घर पर किसी बाहरी व्यक्ति के आने के कारण तिवाड़ी बन्धु संक्रमित हुए, दो दिन जुखाम बुखार रहने पर डाक्टर को दिखाया, फिर दो दिन बाद उन्होंने कोरोना जाँच की सलाह दी, चार दिन में रिपोर्ट आयी, हाथों हाथ शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में भर्ती हुए और वहां आज चौथे दिन दोनों भाइयों की 15 मिनट के अंतराल में मृत्यु हो गयी। हँसता खेलता स्वस्थ समृद्ध परिवार कुल 11 दिनों में देखते देखते इतने बड़े संकट में आ गया। मध्य प्रदेश विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पंकज जोशी जी की मौसी के बेटे थे दोनों भाई और इंदौर आयोजन के दौरान आप दोनों की सक्रियता, हँसमुख व्यवहार देखा था। श्री घनश्याम जी विप्र फाउंडेशन परिवार की सदस्या श्रीमती नीलम आसोपा जी के ननदोई सा थे जिनसे विवाह समारोह में गोवा में भी मिलना हुआ था। इस दुःखद हादसे से समाज हतप्रभ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को चिर शान्ति प्रदान करने, परिवार को शीघ्र स्वस्थ करने, सम्बल प्रदान करने की कामना करते हैं।

यह पोस्ट पढ़ने वाले सभी मित्रों से आग्रह है इस जानलेवा बीमारी की भयावहता को समझें, घरों में ही रहें, सरकारी सलाह को मानें। देश बहुत खतरनाक दौर से गुजर रहा है।