शशि यादव's Album: Wall Photos

Photo 319 of 10,569 in Wall Photos

गायत्री परिवार प्रमाणिकता का दूसरा नाम है।
गायत्री परिवार प्रेम की परिभाषा है।
गायत्री रूपी गंगा को धरती पर अवतरित करने वाला तंत्र है। तंत्र यानी सिस्टम जोकि करोड़ों चलते फिरते शक्तिपीठों यानी गायत्री परिवार के जाग्रत कार्यकर्ताओं से बनता है। ये कोई गाफिल दिया नहीं जिसकी नियति मनमौजी हवा के हाथो तय होती है। गायत्री परिवार संपूर्ण विश्व में मानव जाति के कल्याण के लिऐ परमात्मा कि बनाई हुई एक व्यवस्था है जोकि प्रमाणिकता के साथ अपना काम कर रही है। कोई भी ऐरा गैरा मूर्ख कुछ भी लांछन लगाने को सोच तो सकता है पर आसमान पे कीचड़ उछालोगे तो तुम्हारे मुंह पर हि गिरेगा।
सावधान ! सावधान !! सावधान !!!
सावधान हो जाओ के अब महाकाल कि त्यौड़ी चड़ चुकी है।
पहले हि चेताया गया था सुधर जाओ सुधर जाओ पर अब तो पाप का घड़ा भर चुका है। अब दंड के पात्र होने कि वजह से कोई भी इन मानवता के शत्रुओं कि रक्षा करने में असमर्थ हो जाऐगा।
सावधान ! जय महाकाल !