जो महिला परसों उंगली दिखा कर कह रही थी कि मैं अपनी दादी की पोती हूं उसे मोदी_सरकार ने एक महीने में लोधी_एस्टेट का बंगला खाली करने का नोटिस दिया है । इस बंगले में वह 1997 से घुसी हुई थी । ना सांसद,
ना विधायक, मुखिया तक नहीं लेकिन लंबी नाक के बल पर इस बंगले में
23 साल से काबिज थी । उसके साथ जमीन चोर भी रहता था।
.
सरदार पटेल की मौत के बाद उनकी बेटी मणिबेन पटेल जब 1980 में
सांसद का चुनाव हार गई तो कांग्रेस ने तुरंत बंगले से निकाल दिया।
वह सड़कों पर भटकती रही थी तब किसी ने दया करके अपने घर में
पनाह दिया था।
हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व० देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के
रिटायर होने के बाद दिल्ली तो क्या पटने मे भी कोइ जगह नही मिला सदाकत आश्रम, पटना जैसे सीलन भरी कमरे मे मरने के लिए
छोड़ दिया। अब इन लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए?
सीख तो इन्हें मिलनी ही चाहिए।
क़िस्मत के खेल निराले मेरे भैया
अब 5 किलो अनाज पर मेरा टैक्स मेरा टैक्स बोलने वाले ज़बाब दें
इस औरत के सरकारी बंगले में रहने के लिए हमारे टैक्स का पैसा
क्यों लग रहा है?