पूरा देश इस वक्त कोविड-19 संक्रमण से निपटने की जंग लड़ रहा है। कई शहरों में अभी भी लॉकडाउन की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है। यातायात सेवाएं भी अभी ठीक से शुरू नहीं हुई हैं। इन सबके साथ ही त्योहारों का मौसम भी शुरू हो चुका है। सावन के महीने का सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन 3 अगस्त को पूरे देश में मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है, मगर इस बार शायद इस त्योहार पर वो रौनक नहीं नजर आएगी, जैसी बीते वर्षों में देखी जाती थी। कई बहन-भाई तो इस बार साथ में रक्षबंधन का पर्व भी न मना पाएं क्योंकि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए सभी ने एक दूसरे के घर आना-जाना कम कर दिया। ऐसे में जो बहन-भाई अलग शहरों में रह रहे हैं, उनके लिए तो साथ में पर्व मनाना संभव ही नहीं है।
जो बहने इस बार भाई के पास नहीं पहुंच पा रही हैं, उन्होंने स्नेह के साथ राखी अपने भाई को पोस्ट कर दी है। वहीं भाई भी बहनों को ऑनलाइन गिफ्टपहुंचाने में लगे हुए हैं। मगर बड़ा सवाल यह है कि आखिर बहन नहीं होगी तो भाई के हाथों पर राखी कौन बांधेगा? वहीं बहन रक्षाबंधन पर भाई के स्थान पर किसे राखी बांध कर अपना त्योहार मनाएगी