Manoj Ranjan Dixit's Album: Wall Photos

Photo 344 of 542 in Wall Photos

हमारे प्रधानमंत्री जी और प्रशासन, और हमारे कोरोनावीर डाक्टर-नर्स-सफाईकर्मी गालियां देने वालों, गोलियां बरसाने वालोंं, पथराव करने वालों को कोरोना के कारण मरने से बचाने के लिये अथक प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि वो भारतीय नागरिक हैं,मगर उनकी आँखों पर एैसी जमाती-मजहब की पट्टी बंधी है कि वो खुद को छुपा कर, अपने परिवार, हमदर्दों और प्रियजनों की ही जान के दुश्मन बने हुये हैं। जो भी मेरा ये संदेश सुने,देखे या पढ़ें बराये मेहरबानी खुद पर और अपने हमदर्दों, घरवालों पर रहम खाते हुये फौरन सरकार के सामने आ जाये और अपनी और अपनों की जान बचाने में मदद करे। एैसे प्रधानमंत्री और अद्वितीय पुलिस-प्रशासन, सफाईकर्मी, डाक्टर-मेडिकल स्टाफ दुनिया के किसी भी मुल्क में नहीं हैं।इन पर बार-बार करोड़ों अरबों सलाम हो।
पाकिस्तान-चीन और मुस्लिम देशों में कोरोना मरीजों का हाल सुन लोगे तो रूह कांप जाएगी। मेहरबानी करके देश और खुद को व अपनों को बचाओ और साथ दो।
जय हिन्द वन्देमातरम