'ये दिल मांगे मोर' कह कर दुश्मन सेना की नींदें ख़राब कर देने वाले परम वीर शहीद विक्रम बत्रा व प्राणों की अाहुति देने वाले महावीर कप्तान अनुज नैय्यर समेत उन तमाम सैनिकों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अाज के दिन शहादत दे कर भारत माँ का मस्तक ऊँचा किया था। जय हिन्द की सेना।