इस वैश्विक महामारी में विश्व की कई देशों की सरकारों ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अपनी जीडीपी का लगभग 10 से 20% तक का पैकेज घोषित कर दिया है किंतु भारत सरकार ने अब तक अपनी जीडीपी का 1% भी नहीं घोषित किया है, वास्तव में सरकार के अंदर सही मायने में जमीनी अनुभव वाले आर्थिक विशेषज्ञों की घोर कमी ही दिखाई देती है! अतः सरकार को तत्काल राहत पैकेज की घोषणा कर देनी चाहिए, क्योंकि समय पर ही किया गया कोई कार्य ही फलीभूत होता है! कहावत भी है कि का वर्षा जब कृषि सुखाने...