mukesh modi's Album: Wall Photos

Photo 2 of 19 in Wall Photos

*नारी का सम्मान*

कामातुर होकर मानव ने खो दिया अपना होश

बर्बाद कर दी अपनी बेटियां नाबालिग निर्दोष

काम विकार के दलदल में धंस चुकी मानवता

फैल गई पुरुषों के मन में देखो कैसी दानवता

पुरुष को भगवान ने औरत का रक्षक बनाया

किंतू नारी का भक्षक आज पुरुष नजर आया

वासना की चारों और फैल गई है घोर परछाई

इस परछाई में हर नारी असुरक्षित नजर आई

अपने श्रेष्ठ समाज में फैल गई ये कैसी बीमारी

देवी जो कहलाती थी आज हुई अबला बेचारी

काम विकार की आग में जल रहा सारा संसार

किसको हम ठहराएं इस हालात का जिम्मेदार

दोष किसी भी घटना का औरों पर मत डालो

आत्मशुद्धि द्वारा दलदल से खुद को निकालो

बड़ा भयंकर है ये रोग कर देगा जलाकर राख

सामाजिक प्रतिष्ठा मिट जायेगी बनकर खाक

देवकुल के वंशज हम सब भारत के रहने वाले

मंदिर की मूरत तुल्य नारी की पूजा करने वाले

क्यों हम नारी को लज्जा भंग का विष पिलायें

महान भारत की गरिमा को इतना क्यों गिरायें

हर नारी के प्रति अपने दिल में सम्मान जगायें

शिवशक्ति समान हर नारी को सम्मान दिलायें

आओ करें हम ऐसी दुनिया का सपना साकार

पुरुष समान नारी का भी समतुल्य हो सत्कार

*ॐ शांति*