Sushmita kapoor's Album: Wall Photos

fashion

Photo 435 of 471 in Wall Photos

क्यूँ कर ये रोना - धोना
क्यूँ कर ये दर्द संजोना
ये रिश्ते - नाते सब झूठे हैं
इनका बोझ न ढोना
सपनों में खो जाने दो
नसीब को चैन दिलाने दो
जो कुछ छूटा हाथों से
उसको भी अब जाने दो
क्यूँ कर ये खोना-पाना
क्यूँ कर ये दर्द संजोना
ये रिश्ते-नाते सब झूठे हैं
इनका बोझ न ढोना
इतनी ये बेताबी क्यूँ
इतनी आज उदासी क्यूँ
नसीब की सुनी गलियों में
इतनी अब ख़ामोशी क्यूँ
क्यों कर ये लेना - देना
क्यूँ कर ये दर्द संजोना
ये रिश्ते-नाते सब झूठे हैं
इनका बोझ न ढोना
मंज़िल तक जाना भी क्यूँ
मंज़िल को पाना भी क्यूँ
थकते से क़दमों पर ये
अनचाहा जुर्माना भी क्यूँ
क्यूँ कर ये आना - जाना
क्यूँ कर ये दर्द संजोना
ये रिश्ते - नाते सब झूठे हैं
इनका बोझ न ढोना
क्यूँ कर ये रोना-धोना
क्यूँ कर ये दर्द संजोना
ये रिश्ते -नाते सब झूठे हैं
इनका दर्द न ढोना



~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~