*नित्य सुबह*
सहारनपुर 2.1.2019 किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर )का दया शुगर मिल गागलहेड़ी पर जबरदस्त प्रदर्शन......
सहारनपुर:देश का अन्नदाता आज अपने हकों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहा है.सरकार के सख्त आदेश के बावजूद शुगर मिलें किसानों का शोषण करने पर तुली हुई है.आज भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह और जिला महासचिव सुशील कुमार के नेतृत्व में किसानों ने दया शुगर मिल गागलहेड़ी पर जबरदस्त हंगामा किया.यूनियन के जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह ने आरोप लगाया कि चीनी मिल किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर रही है जबकि चीनी को लगातार मिल बेच रही है.यूनियन के जिला महासचिव चौधरी सुशील कुमार ने बताया कि मिल के सभी तौल केंद्र किसानों से एक कुंतल पर 10 किलो वजन काट रहे हैं जो किसानों के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि यदि चीनी मिल किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान जल्दी ही नहीं करती है और तोल केंद्रों पर किसानों का शोषण बंद नहीं करती है तो भारतीय किसान यूनियन तोमर के नेतृत्व में क्षेत्र का किसान मिल पर धरना देने के लिए मजबूर होगा.इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारी नवाब सिंह,संदीप चौधरी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.
रिपोर्ट:विपिन चौधरी/संजय चौधरी