मुजफ्फरनगर /छपार दिनांक 14,1,2020 भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक सभा गांव में हुई जहां भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभी किसानों कि समस्याओं को सुना किसानों ने बताया कि गन्ने का पेमेंट और घटतौली कटतौली से शुगर मील बाज नहीं आ रहा है और गन्ने का पेमेंट भी नहीं हो रहा और गांव के बीच में हडवाडे होने के कारण बहुत ज्यादा बीमारी जन्म ले रही है दूसरी ओर ,,,,,,,,,,,छपार पुलिस पिडित और कमजोर लोगों का शौषण कर रही है रिश्र्वत का बाजार बहुत गर्म है बिना रिश्वत छपार पुलिस कोई काम नहीं कर है चौधरी संजीव तोमर ने कहा भाकियू तोमर16,01,2020को एस एस पी ओफिस का घेराव पिडित को ईन्साफ दिलाने का काम करेगा ।।