मुजफ्फरनगर 19.1.2020 मोरना, भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि सभा गांव जटवाड़ा में नवाब प्रधान जी के आवास पर हुई जहां सभी किसानों ने अपने विचार बताऐ और बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने संगठन का विस्तार किया और जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी सभी किसानों से आह्वान किया कि भारी संख्या में किसान संगठन में जुड़े और संगठन को मजबूत करें।।