राजीव तोमर's Album: Wall Photos

Photo 886 of 2,677 in Wall Photos

मुजफ्फरनगर 17.7.2020 जनपद के गांव पुरबालियान में चकबंदी की प्रक्रिया फिर से शुरू होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने 30 जुलाई को पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों के साथ की गई ज्यादतियों के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया है।
आज दोपहर रुड़की रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि जनपद के गांव पुरबालियान में पिछले काफी समय से चकबंदी चल रही है। किसानों का मानना है कि चकबंदी सही तरीके से नहीं हो पा रही है। पिछले साल कमिश्नर द्वारा आदेश दिए गए थे कि जब तक चकबंदी को लेकर चल रहे किसानों के करीब 300 मुकदमों का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक चकबंदी की प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए एक बार फिर से चकबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुरबालियान में नियुक्त किया गया पटवारी करीब 10 सालों से वहां कार्यरत है और यूनियन उसे वहां से हटाने की मांग करती है। संजीव कुमार ने कहा कि जनपद में पुलिस बेलगाम हो गई है और मनमाने ढंग से काम कर रही है। मास्क न लगाने को लेकर पुलिस द्वारा आम जनमानस तथा किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है तथा जिले में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पुलिस चेकिंग के नाम पर भी जिले में जमकर उगाई की जा रही है। संजीव तोमर ने चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा उठाई गई समस्याओं का जल्द समाधान ना हुआ तो भारतीय किसान यूनियन तोमर 30 जुलाई को एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होगा। इस दौरान पवन त्यागी, इंद्रजीत सांगवान, राममेहर तोमर, राजवीर सिंह, सरवन त्यागी, विक्की तोमर, अंकित गुर्जर, अजय त्यागी, सोमदत्त शर्मा, सुबोध काकरान, मोहम्मद शहजाद, आशीष शर्मा, अनिल त्यागी, प्रमोद शर्मा, अजय राठी, वलेदीन, धर्मपाल, हाजी हाकम अली आदि सहित काफी किसान मौजूद रहे।