राजीव तोमर's Album: Wall Photos

Photo 889 of 2,677 in Wall Photos

मुजफ्फरनगर 19.7.2020 *किसान सरकार की वजह से है बेहाल :चौधरी संजीव तोमर*
*सरकार की बातें हवा हवाई जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा है किसानों के हित में कोई कार्य*
*मुजफ्फरनगर पुलिस बेलगाम पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ एसएसपी दफ्तर पर 30 तारीख को धरना देगी भाकियु तोमर*
भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्राध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने न्यूज़ सेवन चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि किसान सरकार की वजह से बेहाल है सरकार की तरफ से किसानों को कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा कि कहने को तो हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन आज की स्थिति को देखते हुए यह देश कुर्सी प्रधान देश बन गया है उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यापारी ₹10 का सामान बेचता है तो उस पर भी मुनाफा कमाता है और इस देश की अजीब विडंबना है कि कृषि प्रधान देश होते हुए भी आज जो किसान आत्महत्या कर रहे है वह फसल का वाजिब दाम न मिलने पर कर रहे हैं किसान आत्महत्या को मजबूर इसीलिए है वह अपनी फसल का दाम खुद तय नहीं कर सकता जब तक किसान अपनी फसल का दाम खुद तय नहीं करेगा तब तक उसे औसत नहीं मिलेगा उनका कहना है कि अगर गन्ने का रेट ₹450 पर कुंटल हो तो किसानों को कुछ राहत मिलेगी उन्होंने यह भी कहा कि कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों ने समान पर मुनाफा कमाया लेकिन किसानों ने गेहूं दूध घी वगैराह पहले से भी कम रेट पर बेचा है किसान देश की रीड की हड्डी होने के बाद भी उसकी कोई नहीं सुनता डीजल के बेहतहसा दाम बढ़ने से भी किसानों और जनता को भारी परेशानी हो रही है और किसानों को डीजल ₹30 लीटर मिलना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि आज के टाइम में पुलिस का उत्पीड़न बढ़ चुका है उन्हें अपने अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है और पीड़ितों को ही धमकाया जाता है हमने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यह उत्पीड़न अगर बंद ना हुआ तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि सरकार केवल किसानों का इस्तेमाल कर रही है और सारी बातें हवा हवाई है जमीनी स्तर पर किसानों के हित में कोई कार्य नहीं हो रहा है इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक त्यागी महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान नगर उपाध्यक्ष मयूर गुप्ता अनिल त्यागी आदि उपस्थित रहे
*रिपोर्ट*
*नौशाद मलिक जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन तोमर रिपोर्टर दैनिक शाह टाइम्स ,खबर सहारनपुर न्यूज़ चैनल, दी साहरनपुर वॉइस, न्यूज़ 7 चैनल*