2020 का सबसे नादान आदमी वो है,जो सोच रहा है,कि जल्द से जल्द लॉक डाउन खुले और मैं अपनी नौकरी पर वापस जा कर कमाना चालू करूं और!
2020 का सबसे समझदार व्यक्ति वो है,जो घर पर बैठे हुवे भी कुछ नया सीख रहा है,
पिछले सालों में की गई गलतियों की भरपाई कैसे हो सोच रहा है,
वो विचार कर रहा है,कि नौकरी के अलावा मेरे पास ऐसे क्या विकल्प है,जिन विकल्पों को चुन कर, उनमे कुछ समय देकर ,अतिरिक्त पैसे कमा सकता हूँ ,
इंतजार दोनो को है लॉकडाउन खुलने का,
पर कोई भगवान भरोसे बैठा है,
ओर कोई अपने मजबूत इरादों के भरोसे !
आओ कुछ नया सीखे,टीम के साथ ऐसे बिज़नेस से जुड़े , और डिजिटल के दुनिया मे एक इतिहास रचे ।