होली के रंगारंग कार्यक्रम के साथ कल मुबंई मे रंग रसिया अलबम का लौन्च हुआ। इसमें दो होली सांग हैं। मृगनयनी पं. सुखदेव चतुर्वेदी तथा रिचा शर्मा की आवाज में है । रंग रसिया पं. सुखदेव केसाथ पामेला जैन ने गाया है। अलबम का संगीत निर्देशन भी पं. सुखदेव का हैं। इस अवसर पर पंडित जी के साथ प्लेबैक सिंगर पामेला जैन, फिल्म डायरेक्टर श्री अनिल शर्मा, कवि नारायण अग्रवाल ने अलबम रिलीजकिया।