मथुरा नयति हॉस्पिटल द्वारा एडमिट में देरी करने के कारण बॉलीवुड के उभरते सितारे मोहित बघेल की मृत्यु होगई है उन्हें किडनी कैसंर था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों से मोहित का परिवार नियति हॉस्पिटल से रिक्वेस्ट कर रहा था उसे एडमिट करने की परंतु नयति हॉस्पिटल ने नही किया एडमिट, 14 मई को मोहित की कीमो थेरेपी ख़त्म हुई थी, दिल्ली AIMS हॉस्पिटल में सर्जरी भी होनी थी,किंतु नयति हॉस्पिटल की हठ धर्मिता ने मथुरा के लाल को हम सब से छीन लिया।