दुःखद समाचार XEN विद्युत विभाग,सिरसागंज,(जनपद फिरोजाबाद) श्री प्रेम नारायण जी अब हमारे बीच नही रहे कल सांय उन्होंने अंतिम सांस ली,श्री प्रेम नारायण जी हमारे पड़ोसी रहे,जो बहुत सरल ह्रदय,कवि और शायर भी थे,उनके आसामयिक निधन से हम सभी स्तब्ध हैं, उन्होंने अपने पीछे अपनी पत्नि और अविवाहित पुत्र,पुत्री को छोड़ा है, हम सभी उन्हें अश्रुपूरित नेत्रों से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।