Shikhar Akash's Album: Wall Photos

Photo 63 of 65 in Wall Photos

किसी भी सोसायटी में रहने वाले उपभोक्ताओं का न हो उत्पीड़न : पं. श्रीकान्त शर्मा
- नहीं चलेगी डेवेलपर्स की मनमानी -सिंगल पॉइंट से मल्टी पॉइंट कन्वर्जन कर दी जा रही उपभोक्ताओं को महंगे टैरिफ से राहत

नोएडा। 5 जुलाई
ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने नोएडा में रविवार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के साथ समीक्षा बैठक की। ऊर्जा मंत्री ने हाइराइज सोसायटी में रहने वाले उपभोक्ताओं को महंगे टैरिफ से निजात के लिये सिंगल पॉइंट कनेक्शन को मल्टी पॉइंट कनेक्शन में कन्वर्ट करने के चल रहे पायलट प्रोजेक्ट की प्रगति जानी। उन्होंने उपभोक्ताओं को डेवेलपर्स के उत्पीड़न से बचाने व राहत देने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिये।

नोएडा में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट में 142 सिंगल पॉइंट हाइराइज सोसायटी में से 14 ने सिंगल पॉइंट से मल्टी पॉइंट में कन्वर्जन की सहमति दी थी।
कन्वर्जन के लिये सोसायटी के 51 फीसदी उपभोक्ताओं की सहमति आवश्यक है। इसमें 06 सोसायटी में काम पूरा हो चुका है। ऊर्जा मंत्री ने अन्य सोसायटी में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर कर कार्य पूरा करने के आदेश दिये।

ऊर्जा मंत्री ने जन शिकायतों को गंभीरता से लेने और बिजली संबंधी समस्याओं के तेजी से निस्तारण के आदेश दिये। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये प्रबंध निदेशक को लगातार मॉनिटरिंग करने और संबंधित अधिकारियों को पेट्रोलिंग करने के आदेश दिये।