Sanjay khambete's Album: Wall Photos

Photo 18 of 1,921 in Wall Photos

पावन तिथि 'बुद्ध पूर्णिमा' की समस्त देशवासियों को बधाई-शुभकामनाएं।

महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता हेतु अमूल्य निधि है और उनका संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा।

भगवान बुद्ध हम सब का कल्याण करें।

'बुद्ध पूर्णिमा' के पावन अवसर पर सभी धर्मप्राण जनता से अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान हम घर पर रह कर करें और लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करेें, जिससे भारत के कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान को गति मिले।

नमो बुद्धाय!