हरी यादव's Album: Wall Photos

Photo 9 of 2,083 in Wall Photos

साथियों..गोदी मीडिया के एक बिकाऊ पत्रकार ने काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी पर इटली मैं पैदा होने का ताना मारा है... मैं इटली में पैदा हुई, मैं 1968 में इंदिरा गांधी की बहू बनकर हिंदुस्तान आई, मैंने अपनी जिंदगी के 48 साल हिन्दुस्तान में गुजारे हैं। ये मेरा घर है , ये मेरा देश है।

इस देश में मेरे इन 48 सालों में आरएसएस, बीजेपी और बाकी सभी पार्टियों ने मुझे मेरे पर शर्मिंदा करने के लिए हमेशा ताने दिए।

मैं एक स्वाभिमानी और ईमानदार घर में जन्मी थी। मैं कभी भी उस पर शर्मिंदा नहीं होऊंगी।

हां, इटली में मेरे रिश्तेदार हैं... मेरी एक बूढ़ी मां है और 2 बहन हैं। लेकिन यहां, मेरे देश में, हिंदुस्तान में यहां की धरती पर मेरे अपनों का खून मिला हुआ है और यहीं पर मैं अपनी आखरी सांस लूंगी...और यही पर मेरी अस्थियाँ मेरे अपनों के साथ मिलेंगी प्रधानमंत्री मेरी विश्वसनीयता पर तो सवाल उठा सकते हैं लेकिन हिंदुस्तान के प्रति वो मेरे प्यार और समर्पण को कम नहीं कर सकते।

मैं नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से यह उम्मीद नहीं कर सकती कि वो मेरी भावनाओं को समझेंगे लेकिन मुझे पता है कि आप इसे जरूर समझेंगे।

#अर्णव_गोस्वामी_को_गिरप्तार_करो