हरी यादव's Album: Wall Photos

Photo 64 of 2,083 in Wall Photos

कोरोना पॉजिटिव से हुई मौत के बाद इस्तेमाल कर रहे एप्पल का फ़ोन, पहनी हुई सोने की अंगूठी तो चाहिए, लेकिन अपने ही माँ, बाप, भाई, बहन या मित्र का अंतिम संस्कार तक करने को तैयार नहीं हैं। यहां तक की उनसे मिलने को भी लोग तैयार नहीं हैं ।

आपकी हैसियत, आपका रुतबा, आपका जलवा और आपका खौफ तभी तक है जब तक आप हैं । और यहां तो इस बीमारी में आपके होने पर भी घर वाले छोड़ रहे हैं ।

'सुख में तेरे साथ चलेंगे, दुख में सब मुख मोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे अपने बन कर, तेरा ही दिल तोड़ेंगे,
देते हैं भगवान को धोखा, इंसां क्या ये छोड़ेंगे ।।