संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,301 of 15,257 in Wall Photos

यह तस्वीर जितनी खूबसूरत है, इसके पीछे की कहानी उतनी ही दिलचस्प है‌। एक शेरनी अपने बच्चे को ले जा रही थी और एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अच्छी तस्वीर के चक्कर में उनका पीछा कर रहा था। कड़ी धूप में चलते-चलते शेरनी थक रही थी। अचानक एक हाथी नज़र आया। मामला भांप कर उसने शेरनी की मदद करनी चाही। हाथी ने जैसे ही अपनी सूंड़ नीचे झुका कर पालना सा बनाया, शेरनी का बच्चा लपक कर उस पर जा बैठा। तीनों आराम से आगे बढ़ चले।
यह दक्षिण अफ्रीका के मशहूर क्रूगर नेशनल पार्क की घटना है।

मूक पशु अक्सर मनुष्य को जीवन का एक बड़ा संदेश दे जाते हैं।