संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,244 of 15,095 in Wall Photos

राजकुमार, बेटा तुम हो इस साल के आल इंडिया टॉपर !!

सिरसा जिले के शक्कर मंदोरी में एक झोंपड़ी में रहने वाले राजकुमार बावरिया ने उच्च माध्यमिक परीक्षा (12th) में 95% अंक प्राप्त करके पूरे जिले में 5वां स्थान प्राप्त किया।

राजकुमार के कहे अनुसार झोंपड़ी में बारिश में कितनी ही बार चूल्हा नहीं जला,मिट्टी के दीये की लॊ हवा में ठहर नहीं सकी....
मगर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा.

शाबाश......तुम मीडिया में नही छापे जाओगे.....लेकिन तुम्हारा प्रयास हर भारतीय के दिल मे छपेगा