संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,250 of 15,095 in Wall Photos

टॉप क्लास शादियां थर्ड क्लास रिश्तेदार,

कई लोग अपना झूठा रुतबा दिखाने के लिए आजकल वेडिंग प्लानर वालों को शादियां करवाने का ठेका देते हैं ,
कैटरिंग से लेकर टेंट वेटर तक दूल्हे की शेरवानी से लेकर दुल्हन के लहंगे तक! चलो मान लिया शहरी जीवन है बहुत व्यस्त हैं लोग, मेरा भी ऐसी शादियों मैं अक्सर जाना होता है इन शादियों में जो लड़कियां वेटर का काम करती है ,जोकि बहुत गरीब परिवारों की लड़कियां हो या हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली लड़कियों होती है ,

एक ऐसी ही शादी में मैंने देखा दो कौड़ी का एक रिश्तेदार उस लड़की पर रोब दिखा रहा था,वह बेचारी मजबूर लड़की कभी ड्रिंक लाकर दे रही थी कभी कुछ सर्व कर रही थी ,
मैं चुपचाप एक कोने में बैठ कर यह तमाशा देख रहा था, मेरे सब्र का बांध टूट गया मुझसे से नहीं रहा गया तो मैंने पास जाकर उस लगभग पचपन वर्षीय शादी वाले के रिश्तेदार से पूछा क्या आप घर में भी अपनी बेटी, बहू या आपकी पत्नी से पेग बनवाकर पीते हो ?

यह बात सुनकर अंकल की तरफ से जवाब नहीं आया और वहां से उठकर वह चंपत हो गए ,अक्सर लड़कियां ऐसी शादियों में रेप या छेड़छाड़ की शिकार होती रहती है ,और लड़कियों की मजबूरीवस यह मामले वही शादियों में ही दब कर रहे जाते है ,
क्योंकि पैसे वालों की शादियां होती मामले को सामने नहीं आने दिया जाता लड़कियां अपनी बदनामी के डर से पुलिस केस तक नहीं करती ,
समाज में रुतबे वाले लोग झूठी शान दिखाने के लिए ऐसा वेडिंग प्लान करते हैं दिखावा सब कुछ नहीं होता अगर इंसान के पास पैसा है उसको सही ढंग से भी इस्तेमाल किया जा सकता है ऐसी शादियों में तेज साउंड वाले डी जे की आवाज में किसी बेबस लड़की की चींखे कोई नहीं सुन पाता।

दोस्तों मेरी पोस्ट सफल तब होगी जब आप दिखावे की शादियों का बहिष्कार करेंगे पोस्ट पसंद आए तो शेयर जरूर करें धन्यवाद✍✍