संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,248 of 15,066 in Wall Photos

दोस्तों,
Inbook network एक सामाजिक स्वदेशी नेटवर्क के रूप में आप सबके बीच अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
हमारे देश में कई तरह की सामाजिक समस्याएँ है। भारतीय समाज बहुत गहराई से धार्मिक विश्वासों से जुड़ा हुआ है,यहाँ विभिन्न धार्मिक विश्वासों को मानने वाले लोग रहते है--हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई,पारदी आदि।
भारतीय सामाजिक समस्यायें भी लोगों की धार्मिक प्रथाओं और विश्वासों में निहित है।लगभग सभी सामाजिक मुद्दों और समस्याओं की उत्पत्ति भारत के लोगों की धार्मिक और सांस्कृतिक प्रथाऔ से होती है। ये सामाजिक समस्याएँ बहुत लम्बें समय से विकसित हुई है और अभी भी अलग -अलग रूपों में जारी है जैसे------------------
1,(गरीबी)--गरीबी वह स्थिति है जिसमें एक परिवार जीने के लिए अपनी आधारभूत जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं होता।
2 (अशिक्षा)--अशिक्षा वह स्थिति है जो राष्ट्र के विकास पर एक धब्बा बन जाती है, भारत बहुत बड़ी अशिक्षित जनसंख्या को धारण करता है।
3 (बाल-विवाह)--बाल विवाह बचपन की मासूमियत की हत्या है।
4 (भुखमरी)--भुखमरी कैलोरी ऊर्जा खपत में कमी को प्रदर्शित करती है ये कुपोषण का गंभीर रूप है।
5 (बाल श्रम)--बाल श्रम से आषय बच्चों से विना वेतन के काम कराना।
इनके अलावा कई प्रकार की समस्यायें और भी है।
इनबुक का मानना है कि इन जैसी सामाजिक समस्याओं के रूप में जो कचरा (गंदगी)हमारे समाज में फैली हुई है उसको साफ करने के लिए हम सबको मिलकर पहल करनी होगी ।
INBOOK अशिक्षा रूपी समस्या को दूर करने के लिए एक महा अभियान" हर गाँव हो मेरा अपना पुस्तकालय " चला रहा है
आप सबसे विनम्र निवेदन है कि Inbook नेटवर्क से जुड़े और अशिक्षा रूपी गंदगी को दूर करने में सहयोग करें।
आप भी अपने गाँव, नगर और शहरों में पुस्तकालय की शुरुआत Inbook network के माध्यम से कर सकते है।
एक इंसान शिक्षित तो समाज शिक्षित और समाज शिक्षित तो देश शिक्षित।जब हमारा राष्ट्र शिक्षित होगा तो निश्चित ही इन सामाजिक समस्याओं को साफ कर देंगे।
धन्यवाद।।।