संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,452 of 15,257 in Wall Photos

आज (5जून) पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है इस दिन को मनाने का मकसद है दुनिया वालों को पर्यावरण के लिए सुरक्षा और संरक्षण के लिए जागरूक करना।
आज के दिन पूरी दुनिया में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इन कार्यक्रमों के दौरान पौधरोपण से लेकर पर्यावरण जागरूकता के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और साथ ही पर्यावरण को कैसे संरक्षित रखना है ,इस बारे में विचार विमर्श हो रहा है।
विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम "बीट प्लास्टिक पोल्युशन" रखी गई है। यानि की प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को कैसे खत्म किया जा सकता है।
भले ही आज भारत 2018 का पर्यावरण दिवस को होस्ट कर रहा हो लेकिन पूरा देश वायु- प्रदूषण ओर पीने के पानी की कमी से जूझ रहा है। और यह कहने में जरा भी शर्मिन्दिगी नहीं होनी चाहिए कि भले ही हम अच्छे होस्ट हो और अतिथि की उपमा देव से करते हो लेकिन पर्यावरण देव की चिंता हमें नहीं है।
INBOOK Network आप सबसे विनम्र निवेदन करता है कि हम पर्यावरण को स्वच्छ सुरक्षित बनाने की शुरुआत स्वयं अपने से करे।
आज हम शपथ ले कि पोलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे।।