संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,305 of 15,095 in Wall Photos

मेरा हीरो

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जब पहली बार हिटलर से मिलने जर्मनी गए, तो उन्हें विश्राम कक्ष में बैठाया गया । वे पढ़ने मे मगन हो गए । उस समय कई एक जर्मनी मिल्ट्री आॅफिसर हिटलर के वेश में आगंतुकों से मिलते थे । हर बार जब कोई आॅफिसर हिटलर बनके नेताजी से मिलने आए नेताजी "हिटलर साहब को भेजो" बोलके पढ़ने मे मनोनिवेश करें । एक आॅफिसर आकर नेताजी के कंधे पर हाथ रखते हैं , नेताजी "वो हिटलर साहब" बोल उठ खडा होते हैं । हिटलर आश्चर्यचकित हो पुछते है "आपको पता कैसे चला ?"

नेताजी बडे़ शालीनता से कहते हैं :-
"जिनके नाम से सारे अंग्रेज कांपते हैं, उनके कंधे पे हाथ हिटलर ही रख सकते है ।"

जय हिन्द...!!

~आजाद