संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,615 of 15,358 in Wall Photos

एक तरफ आप जिन्हें देख रहे ये डब्बू भैया है जिन्हें एक डांस की बजह से रातो रात स्टार बना दिया । और दूसरी तरफ आप जिन्हें देख रहे है । ये है विदिशा के ही विकास पचौरी जी जो की विदिशा में सालों से विदिशा के लोगों की सेवा में लगे हुए है। डब्बू भैया के सम्मान में नगर पालिका तक उत्तर आई मुख्यमंत्री जी ने भी बधाई दी और न्यूज़ वालों को भी खूब मज़ा आया डांस दिखाने में। मगर जो आदमी विदिशा के लोगो की सेवा में लगा हुआ है किसी से कुछ नही मांग रहा उनकी तरफ किसी का ध्यान क्यों नही जाता क्या सेवा करना गलत है। अगर सेवा करना गलत नही है तो फिर विकास पचौरी जी को लोगो ने सोशल मीडिया पर क्यों आगे नही बढ़ाया कुछ दिनों से बस एक ही चीज देख रहा हूँ हर इंसान बस डांस के पीछे भाग रहा है ओर डांस को बढ़ावा दे रहा है न कि जो समाज के लिए सेवा कर रहा है उनको भी तो आगे बढ़ाओ यार जिससे आगे लोगो मे भी पचौरी जी जैसी सेवा की भावना जागृत हो क्या हम इस शख्सियत के लिए जिनका नाम है विकास पचौरी जो उठने से लेकर सोने तक सिर्फ सेवा का काम करते हैं जो खुद अपनी गाड़ी से मृत शरीर को खुद गाड़ी चला कर मुक्तिधाम तक पहुंचाते है ना ही इनका कोई NGO है और ना ही किसी से कोई सहयोग लेते हैं क्या हम सोशल मीडिया पर विकास भैया के लिए मुहिम छेड़ सकते हैं कि दुनिया के लोगों को पता चले इस शख्सियत के बारे में और इनको भी वह सम्मान मिले जिसके यह सच्चे हकदार हैं अगर आप सभी लोग मेरी बात से सहमत हैं तो फिर देर किस बात की share करो और तहलका मचा दो है
कोई सच्चा सेवक विदिशा में