1.जो भी आप काम करना चाहते है अगर उस काम को करने के लिये आपको पैसा न भी मिले तो भी क्या आप उस काम को करने के लिए तैयार है?
2. जो काम आप करना चाहते है क्या उसको करते वक्त आपकी improvment ( बढ़ोतरी ) हो रही है या नही?
3. जो career आप लेने वाले है क्या उसका समाज मे कोई फायदा हो रहा है या नही?
4. और अब सोचिये कि क्या उस काम को करने के लिए आपको पैसे मिलेंगे या नही?
अगर ये 4 सवाल आप इसी तरह से खुद से करते है और फिर कोई काम शुरू करते है तो यकीन मानिए आप जिंदगी में कभी भी असफल नही होंगे।
पहले हम सब पैसा सोचने लगते है कि पैसा मिलेगा या नही और तभी असफल हो जाते है इसलिए पैसा सबसे बाद में सोचना है।