संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,576 of 15,237 in Wall Photos

एसपी संदीप चौधरी का स्टाइल है जरा हटके। ये गुंडों को उड़-उड़ कर नहीं मारता। न ही 'चुलबुल पांडे' की तरह स्टंट दिखाता है।
- 10 छात्रों के साथ अपनी कोचिंग क्लासेज शुरू की थी,लेकिन अब इसमें 150 छात्र आते हैं।इनके कोचिंग सेंटर जम्मू में रानी प्लाजा बैंक्वेट हॉल में UPSC, SCC, बैंकिंग और पुलिस सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कराई जाती है, वो भी मुफ्त।

संदीप चौधरी के मुताबिक- राज्य में बेरोजगारी ही सबसे बड़ी समस्या है। इलाके में कई प्राइवेट कोचिंग सेंटर हैं लेकिन ज्यादातर लोग फीस नहीं दे सकते। इस लिहाज से रोजगार दिलाने में मदद करना ही स्टूडेंट्स को बेहतर नागरिक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है।