संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,622 of 15,255 in Wall Photos

जिंदगी में हमने कई फूलों को देखा और पाया सबसे खूबसूरत फूल है गुलाब जिसके पास इतने कांटे होते हुए भी वह इतने मनमोहक सुगंध को छोड़ता है कि उसे देखें बिना मैं तो नहीं रह ही सकता ,एक यही फूल है इतने कांटों में भी रहकर भी इतना सुंदर और खिलखिलाता हुआ मुस्कुराता हुआ दिखता है हमे।
बिल्कुल इसी प्रकार ही हमारी आंखें भी हमें वही दिखाना चाहतीे हैं जो हम देखना चाहते हैं यदि हम अच्छा सोचेंगे तो वही देखेंगे। और स्वजनों तन की खूबसूरती तो केवल आंखों का एक भ्रम है और अगर सबसे खूबसूरत है और वो सदेव रहेगी वह है हमारी वाणी चाहे तो दिल को जीत ले और चाहे तो दिल चीर कर रख दे ।

स्वजनों इसे एक अटूट सत्य मानिए इन्सान सब कुछ कर सकता है लेकिन भगवान द्वारा किस्मत और नसीब मिटा नही सकता --- हमे अच्छे कर्म करते रहना चाहिए और मीठी वाणी के शब्द कहते रहना चाहिए चाहे श्रेय मिले न मिले परंतु आप सदा अच्छा सुनिए तभी अच्छा कहेंगे और कहते हैं कि प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान भी उन्हीं को देते हैं जो अच्छे विचार और अच्छे सत्कर्म करते हैं ।
आप सभी इनबुक स्वजनो को सुप्रभात,आप सबके लिए आज का दिन मंगलमय हो।