संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,651 of 15,228 in Wall Photos

प्रणव दा एक विद्वान व्यक्ति है।

एक interview जो NDTV ने लिया जो कि नरेंद्र मोदी का कट्टर दुश्मन है।
उस इंटरव्यू में पत्रकार ने बहुत ही तीखा सवाल प्रणव दा से पूछा मोदी जी के बारे में।
उसका सवाल था-कोई 1 गुण मोदी का बताये जिसने राष्ट्रपति के रूप में आप को प्रभावित किया हो।
उतना ही सौम्य जवाब प्रणब दा द्वारा बिना किसी हिचक के दिया गया जो एक outstanding होने का प्रमाणपत्र है।
बिना किसी संकोच के उन्होंने 1 के जगह 3 गुण बता दिए:

1.Ability-काबिलियत है।काम करने की क्षमता है।
2.Vision-विज़न एकदम क्लियर है।और इसके साथ उसे प्रैक्टिस में लाने की काबिलियत भी है।
3.बिना किसी संसद के अनुभव के सीधे स्टेट से आकर संसद के intricacies/dynamism को इतना जल्दी समझ जाना,फॉरेन पालिसी की समझ हो जाना बहुत easy नही है और सब के वश की बात नहीं है।

यह एक विरोधी पार्टी के स्टेट्समैन के द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र वस्तुतः मोदी जी के लिये शायद सबसे बड़ा Confidential Remark है।
हम तो कायल हो गए।
मोदी के विरोध में जब भी कोई आरोप आप सुने तो इन 3 कसौटियों पर विचार करना न भूलें।....नमो नमो