संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 14,995 of 15,228 in Wall Photos

हमारे लिए ये भारतमाता से कम नहीं। नाम है श्रीमती विद्यावती कौर। जिन्होंने अपनी कोख से जन्म दिया शहीद ए आजम भगत सिंह को। आज फेसबुक पर श्री अमरजीत सिंह जी ने दुर्लभ चित्र अपलोड किया तो मन श्रद्धा से भर उठा। दरअसल, विद्यावती कौर को जीवन में पारिवारिक सुख कभी नसीब नहीं हुआ। सबसे बड़े बेटे जगत सिंह महज 11 वर्ष की उम्र में चल बसे। भगत सिंह को 23 वर्ष में फांसी हुई और छोटे बेटे कुलतार सिंह और कुलवीर भी अक्सर जेलों में रहे। भगत सिंह के पिता लकवे के शिकार हो गए. पूरा परिवार अस्त-व्यस्त रहा. फिर भी यह लौह महिला विचलित नहीं हुई. इस मां को दंडवत प्रणाम।