संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 15,052 of 15,255 in Wall Photos

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सभी गुरुजनों को नमन।।

विद्या से ही हमें विनय प्राप्त होता है परंतु यदि वर्तमान समय में ऐसा नहीं हो रहा है तो ये अत्यंत महत्वपूर्ण और विचारणीय है कि हमारी शिक्षा क्या हमारे राष्ट्र को ऐसे युवा देने में समर्थ है जो अखिल विश्व के समच्छ भारतीयता को सही अर्थों में व्यक्त कर सकें।यह तभी संभव होगा जब कि हमारी किशोर व युवा पौध पहले स्वयम नैतिकता से परिपूर्ण आदर्श चरित्र का जीता जागता उदाहरण बनें, परंतु वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसा इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि आज हमारी शिक्षा व्यवस्था अपनी प्राचीन मूल्यवता खो चुकी है फलस्वरूप नैतिक मूल्यों का ये पतन हमारी पीढ़ी को आदर्श के मजबूत धरातल से वंचित कर रहा है।
आज गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर Inbook network यही शुभेच्छा रखता है कि हमारे बच्चे एवं युवा नैतिक,सांस्कृतिक,आदर्श व्यक्तित्व,एवं राष्ट्रीय धरोहर से संबंधित पुस्तकों को अपना मित्र बनाए।