देश की मीडिया को ये भी नही मालूम श्री अटल जी बटेश्वर के मूल निवासी थे उनके पिता उच्च शिक्षा अधिकारी थे जिनका तबादला भिंड होने पर अटल जी के बचपन के लगभग साढ़े तीन वर्ष अध्ययनरत रहते भिंड की गर्ल्स स्कूल गली में व्यतीत हुए जब उनकी उम्र सिर्फ 4 से 8 साल रही होगी इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हमारे पड़ोसी सबसे व्रद्ध बाबाजी आदरणीय श्री पंडित छोटेलाल मिश्रा जी जिनकी उम्र आज लगभग 96 वर्ष है उन्ही के मकान में किराए पर रहे जिस घर में वह रहते थे वर्तमान में उस जगह पर वर्षों से सरकारी डिस्पेंसरी (सरकारी छोटा अस्पताल)संचालित है...इसके बाद वो कुछ समय भिंड जिले की तहसील गोहद में भी रहे तदुपरांत उन्होंने ग्वालियर गमन किया
कोई और होता तो लड़ भी जाता ये #अटल
क्या करें शाश्वत म्रत्यु भी तो है #अटल
पुरानी यादें...
#बाबाजी_की_जुबानी